पंडित दीनदयाल जी का जीवन राष्ट्र सेवा व समर्पण का विराट प्रतीक है –डॉक्टर नरेंद्र कुमार गौर
भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया
भाजपा प्रयागराज महानगर राजेंद्र मिश्रा जी की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 56 वीं पुण्यतिथि बालसन चौराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पार्क में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर* ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन पर विचार रखते हुए कहा कि पंडित
दीनदयाल जी का जीवन राष्ट्रसेवा व समर्पण का विराट प्रतीक है। उनका मानना था कि कोई भी देश अपनी संस्कृति के मूल विचारों को भुलाकर प्रगति नहीं कर सकता। जब भी मानवता के कल्याण की बात होगी, पंडित जी के एकात्म मानववाद और अंत्योदय के सिद्धांत सम्पूर्ण मानवजाति को ध्रुव तारे की तरह मार्गदर्शित करेंगे।
इस अवसर पर *महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, पार्षद भोला तिवारी डॉक्टर एलएस ओझा*, ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन अत्यंत सरल-सहज जीवन-शैली और भारतीय संस्कृति के प्रवाह को अभिसिंचित करने वाले भाजपा के कोटिशः कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा है। और
सेवा, सुशासन और विकास से ‘अंत्योदय’ के संकल्प को साकार करने के संस्कार जो उन्होंने दिए हैं वह हमारा कर्तव्यपथ बनकर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। और उन्हीं के आदर्शों पर चलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों का विकसित भारत निर्माण किस दिशा में कार्यरत होकर उनके सपनों को साकार रूप दे रहे हैं
*मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी* ने बताया कि प्रयागराज महानगर के सभी 1216 बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाई गई
*कार्यक्रम का संचालन कुंज बिहारी मिश्रा ने किया एवं संयोजक मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट रहे*
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से
शशि वार्ष्णेय, राजू पाठक,राजेश केसरवानी, रमेश पासी,सुभाष वैश्य, सरोज गुप्ता, सचिन जायसवाल, पार्षद आशीष द्विवेदी,नवीन शुक्ला, राजू राय,आनंद जायसवाल ,रोहित जायसवाल, गणेश वर्मा, भोला सिंह, प्रशांत शुक्ला, गौरव गुप्ता, अंजनी सिंह, विनीता गुप्ता अजय अग्रहरि,ज्ञानेंद्र गुप्ता अमन शर्मा पीयूष सिंह, प्रवीण शुक्ला, विजय गुप्ता, विश्वास श्रीवास्तव, विजय पटेल, एवं सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे