संविधान हत्या दिवस देश को कांग्रेस का काला इतिहास बताएगी (भाजपा)
भाजपाइयों ने 25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित होने का स्वागत किया — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय का स्वागत किया है इस अवसर बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा नेता कुमार नारायण ने कहा कि 25 जून 1975 को इंदिरा गाँधी की सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल में लोकतंत्र व संविधान के लिए अटूट संघर्ष करने वाले सत्याग्रहियों का यह सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय को कांग्रेस की तानाशाही से अवगत कराएगा इसके अलावा पूर्व भाजपा पार्षद दल के सचेतक विजय वैश्य एवं जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि संविधान हत्या दिवस हर भारतवासी के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में पुनरावृत्ति न कर पाए
बैठक का संचालन पिछड़ा प्रकोष्ठ मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न जायसवाल ने किया और धन्यवाद अजय अग्रहरि ने किया
संविधान हत्या दिवस के निर्णय का स्वागत करने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, राजेश केसरवानी, राजेश शर्मा पद्माकर श्रीवास्तव, प्रतीक मालवीय, सचिन गुप्ता, मधुर माथुर, राकेश जायसवाल, कमलेश केशरवानी, नीरज केसरवानी , किशनचंद्र जायसवाल, आदि मुट्ठीगंज मंडल के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता रहे