भाजपा की पहली जन आशीर्वाद यात्रा बनवासी राम से प्रारंभ होकर राजा राम तक, 20 तारीख को टीकमगढ़ जिले में करेगी प्रवेश। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उत्साह हो रहा है, यह यात्राएं पांच स्थानों से प्रारंभ हो रही है, टीकमगढ़ विधानसभा में जो यात्रा आना है वह पहली यात्रा है जिसका प्रारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा 3 सितंबर को चित्रकूट धाम से प्रारंभ हुआ, जिसमें अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी की उपस्थिति रही। इस यात्रा का समापन निवाड़ी के ओरछा धाम में किया जाना है। इसी तारतम्य में टीकमगढ़- छतरपुर- निवाड़ी की पदाधिकारीयों ने एक बैठक टीकमगढ़ भाजपा कार्यालय में आयोजित की। जिसमें टीकमगढ़ जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के जिला संयोजक अनुराग वर्मा व सहसंयोजक मनोज देवलिया, भाजपा विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, टीकमगढ़ भाजपा अध्यक्ष अमित नुना, छतरपुर से पूर्व विधायक पुष्पेंद्र पाठक, टीकमगढ़ पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव, निवाड़ी अध्यक्ष अखिलेश अयाची, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद बिहारी अग्रवाल , भाजपा महामंत्री अश्विनी चढ़ार, आशुतोष भट्ट, पूरन चंद्र, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक खरे रानू, रीतेश भदौरा, बलवीर जोशी , अंकित तोमर, सुनील खटीक, प्रमोद खरे, शिवम सोनी, शक्ति राय, इंजी. अभय प्रताप सिंह यादव, प्रफुल्ल द्विवेदी, स्वप्निल तिवारी,मुकेश तिवारी, रामगोपाल चौरसिया, विजय पटेरिया, मुन्ना साहू, महेश पटेरिया, महेश साहू, पंकज प्रजापति, प्रवीण नामदेव, महेश गौतम सहित तमाम पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता जन उपस्थिति रहे । भाजपा विधायक राकेश गिरी ने सभी कार्यकर्ताओं का जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उत्साह वर्धन किया, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने पदाधिकारी से कहा कि इस जन आशीर्वाद यात्रा से बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता का सम्मिलित हो व जिससे उसका उत्साह बढ़ सके और इस यात्रा का सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंच सके। भाजपा पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा टीकमगढ़ जिले में 20 सितंबर को खरगापुर विधानसभा में खड़ीला नामक स्थान से प्रारंभ होगी जगह-जगह लोगों द्वारा इसका स्वागत- फूल वर्षा की जाएगी, खरगापुर में कनपुर, पटौरी, डारगुवां तिगेला, लखेरी, बुडेरा तिगेला से होते हुए टीकमगढ़ में मड़खेरा मंदिर,बुडेरा, दरगुवां, बड़ागांव धसान, अजनौर ,पठा, टीकमगढ़ से 21 सितंबर को धजरई, पपावनी, बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, चंदेरा , खरों, लिधौरा में भ्रमण करेगी व अलग-अलग स्थानों पर रथ यात्रा व सभा का आयोजन होगा जिसमें आम जनमानस सम्मिलित हो सकेंगे। छतरपुर विधायक पूर्व विधायक पुष्पेंद्र पाठक ने कार्यकर्ताओं को बताया कि भाजपा पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिलों में तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें दिवस प्रभारी, यात्रा प्रभारी व कार्यक्रम स्थल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और जनता में भी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।