भाजपा नेता अंशुल खरे ने फीता काटकर टीकमगढ़ प्रीमियम लीग का किया शुभारंभ
टीकमगढ़। शहर में इन दिनों खिलाड़ियों में क्रिकेट को लेकर खूब उत्साह देखा जा रहा है. शहर से लेकर गांव गांव में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक क्रिकेट के खिलाड़ी निकलकर सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में आज टीकमगढ़ शहर के एतिहासिक मैदान ढोंगा में टीकमगढ़ प्रीमियम लीग का टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मुझे उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में भी अच्छे खिलाड़ी निकलकर सामने आए। ये बात भारतीय खाद्य निगम की सलाहकार समिति के सदस्य अंशुल खरे ने टूर्नामेंट का शुभारंभ करने के दौरान कही। उन्होंने कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि इस बेहतरीन टूर्नामेंट में हर एक खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेले। ढोंगा मैदान पर शुरू टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया है। यहां अहम बात ये है कि हर टीम में 7 प्लेयर 35 साल की उम्र और अन्य 35 साल की कम उम्र के खिलाड़ी खेलेंगे। आज से इस टीकमगढ़ प्रीमियम लीग की शुरुआत हो गई है।