भाजपा नेता ने की हवाई पट्टी, अवैध काॅलोनी एवं डिजीटल नामान्तरण
की मुख्यमंत्री से शिकायत
विगत दिवस सद्गुरू प्राकट्य उत्सव में जिले के छिपरी प्रवास पर आये यशस्वी मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव को भाजपा नेता विकास यादव ने तीन सूत्रीय शिकायत पत्र सौंपा है। पत्र में श्री यादव ने मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव को बताया कि जिले की जनता पिछले 40 वर्षों से टीकमगढ़ की पावन धरा पर हवाई जहाज उतरने का स्वप्न देख रही है जिसके लिये हवाई पट्टी का निर्माण कराया जाना आवश्यक है और इसके निर्माण के लिये जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया गया है जो स्वीकृति के लिये आज भी लंबित है जबकि इसकी स्वीकृति के लिये केन्द्रीयमंत्री डाॅ0 वीरेन्द्र कुमार एवं केन्द्रीयमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया भी तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं, साथ ही विकास यादव ने मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव को बताया कि टीकमगढ़ नगर के कलेक्ट्रट के सामने महावीर स्कूल के बगल में शासकीय नाले पर तखा ग्राम पंचायत में अवैध काॅलोनी बनाई गई है जिसकी शिकायत पूर्व में की गई थी जिस पर कार्यवाही के लिये रेरा, नगर तथा ग्राम निवेश से लेकर राज्य शासन तक जिला प्रशासन को निर्देश दे चुका है, लेकिन जिला प्रशासन एवं कालोनाईजर की सांठ-गांठ के कारण इन अवैध कालोनाईजर के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा सभी वर्गों एवं कृषकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले घोषणा की गई थी कि किसी मकान, जमीन, प्लाॅट एवं कृषि भूमि के विक्रय उपरान्त जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार तुरन्त ही इसका नामान्तरण कर दिया जायेगा, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण जिले की जनता को शासन की इस जनहितैशी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस पर मुख्यमंत्री डाॅ0 मोहन यादव ने श्री यादव को जल्द ही कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है।
भवदीय
विकास यादव