भाजपा पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस संपन्न, जिले में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के निमित्त किए जाएंगे विभिन्न स्वागत कार्यक्रम, लोगों में खासा उत्साह। जन आशीर्वाद यात्रा में बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता सम्मिलित होगा – अमित नुना विभिन्न ग्राम पंचायतों व नगरों में फूल वर्षा स्वागत व सभा आयोजित होगी – प्रहलाद कुशवाहा*। *भाजपा सरकार में गरीब कल्याण अन्न योजना से 5 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन पहुंचा है – आशीष तिवारी* आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल द्विवेदी व मीडिया संयोजक स्वप्निल तिवारी ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से भाजपा पार्टी की जिला अध्यक्ष अमित नुना, भाजपा प्रदेश लोक का प्रहलाद कुशवाहा, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी व संभाग प्रभारी आशीष तिवारी, जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम प्रभारी अनुराग वर्मा रहे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर उत्साह हो रहा है, यह यात्राएं पांच स्थानों से प्रारंभ हो रही है, टीकमगढ़ विधानसभा में जो यात्रा आना है वह पहली यात्रा है जिसका प्रारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी द्वारा 3 सितंबर को चित्रकूट धाम से प्रारंभ हुआ, जिसमें अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी की उपस्थिति रही। इस यात्रा का समापन निवाड़ी के ओरछा धाम में किया जाना है। जिसमें टीकमगढ़ जिले में जन आशीर्वाद यात्रा के जिला संयोजक अनुराग वर्मा व सहसंयोजक मनोज देवलिया को बनाया गया है , इस जन आशीर्वाद यात्रा से बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता का सम्मिलित हो व जिससे उसका उत्साह बढ़ सके और इस यात्रा का सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंच सके, इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सरकार में मंत्री राजेंद्र शुक्ला, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा, मंत्री स्वतंत्र देव शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद कुशवाहा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा टीकमगढ़ जिले में 20 सितंबर को खरगापुर विधानसभा में खड़ीला नामक स्थान से प्रारंभ होगी जगह-जगह लोगों द्वारा इसका स्वागत- फूल वर्षा की जाएगी, खरगापुर में कनपुर, पटौरी, डारगुवां तिगेला, लखेरी, बुडेरा तिगेला से होते हुए टीकमगढ़ में मड़खेरा मंदिर,बुडेरा, दरगुवां, बड़ागांव धसान, अजनौर ,पठा, टीकमगढ़ से 21 सितंबर को धजरई, पपावनी, बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, चंदेरा , खरों, लिधौरा में भ्रमण करेगी व अलग-अलग स्थानों पर रथ यात्रा व सभा का आयोजन होगा जिसमें आम जनमानस सम्मिलित हो सकेंगे। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आशीष तिवारी ने बताया कि भाजपा पार्टी ने जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिलों में तैयारियां शुरू कर दी है, जिसमें दिवस प्रभारी, यात्रा प्रभारी व कार्यक्रम स्थल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और जनता में भी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि देश के गेहूं निर्यात में 45% की भागीदारी के साथ मध्य प्रदेश देश में प्रथम स्थान पाया है, लाडली बहन योजना से 1. 25 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को प्रतिमाएं₹1250 प्रदान कर सशक्त बनाया है, सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं ने मध्य प्रदेश की 1.36 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है, गरीब कल्याण अन्न योजना से 5 करोड़ से अधिक लोगों का मुफ्त राशन पहुंचा है,प्रदेश की 80 लाख से ज्यादा किसानों को अब प्रतिवर्ष 12 हजार की किसान सम्मान निधि मिल रही है, पेसा कानून का पालन सुनिश्चित किया, प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा जनजाति वर्ग के लोग जिससे लाभान्वित हुए,लर्निंग एंड अर्निंग की विश्व की सबसे बड़ी मुख्यमंत्री सीखो कमाई योजना के अंतर्गत अभी तक 86लाख 63 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीयन कराया है, शिक्षा की गुणवत्ता के राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 में मध्य प्रदेश 17 में स्थान से पांचवे स्थान पर पहुंच चुका है,भव्य महाकाल लोग का हुआ निर्माण जिसकी तर्ज पर होगा 11 और सांस्कृतिक लोगों का निर्माण साथी ओंकारेश्वर में एकात्म धाम का हो रहा है निर्माण, राजकीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के समान 42 परसेंट किया गया है, प्रदेश में सड़कों की लंबाई 60000 किलोमीटर से बढ़कर 5 लाख किलोमीटर की गई है, 2003 में प्रदेश में सिर्फ 75 00 डॉक्टर थी आज 51000 से ज्यादा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ मध्य प्रदेश में तैनात है, लोक सेवा गारंटीमी 600 से अधिक सेवाओं का मिल रहा लाभ साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज 2 .29 करोड़ से अधिक शिकायतों का हुआ निराकरण,डाकुओं की समस्या को जड़ से मिटाए और सभी बड़ी लिस्टेड गैंग का खात्मा किया भाजपा सरकार शिवराज सरकार में, इन जनहितकारी योजनाओं को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गिनाया जाएगा।