भाजपा मीडिया प्रभारियों को चुनाव तक 10 गुना ज्यादा मेहनत कर पूर्णकालिक कार्यकर्ता बतौर कार्य कर जिम्मेदारी निभाना होगा-के.के.शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

भाजपा मीडिया प्रभारियों को चुनाव तक 10 गुना ज्यादा मेहनत कर पूर्णकालिक कार्यकर्ता बतौर कार्य कर जिम्मेदारी निभाना होगा-के.के.शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

गल्ली से लेकर दिल्ली तक अब केवल बहस इतनी है की क्या एनडीए चार सौ पार होगी या नहीं -प्रेम शुक्ला राष्ट्रीय प्रवक्ता

जिला मीडिया प्रभारी जितना समझ पैदा कर लेता है उतना सफल होता है-दिलीप पटेल काशी क्षेत्र अध्यक्ष 

Advertisement

काशी क्षेत्र मीडिया कार्यशाला में यमुनापार महानगर गंगापार मीडिया प्रभारियों को राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का मिला मार्गदर्शन 

20 मार्च 2024 प्रयागराज। चुनाव का विगुल बज चुका है भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारियों को चुनाव तक 10 गुना ज्यादा मेहनत कर पूर्णकालिक कार्यकर्ता बतौर सरकार और संगठन की बातें आमजन तक पहुंचाने का प्रयास पूरे आत्मविश्वास के साथ करना होंगा। जो आपको जिम्मेदारी मिली है वह महत्वपूर्ण है देश मे 18 करोड़ कार्यकर्ताओं है। 750 लगभग जिले है उन 750 जिलों मे एक महत्वपूर्ण जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी आपके कंधे पर पार्टी ने पूरे विश्वास के साथ दिया है उसे समर्पित होकर निभाना होगा। मोदी-योगी सरकार के लाभ से देश प्रदेश जिले गली मुहल्ले का कोई परिवार लाभ से वंचित नहीं है। बस योजनाओं का स्मरण कराने से आपका लक्ष्य एनडीए को 400 पार पहुंचाने में मददगार बनेगा यह बड़ी बात नहीं है, जनता का मूड़ भाजपा के पक्ष में है उक्त बातें काशी क्षेत्र कार्यालय वाराणसी मे जिला मीडिया प्रभारी, जिला सह-मीडिया प्रभारी व लोकसभा मीडिया प्रभारी को सम्बोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.के.शर्मा ने कही और मीडिया प्रभारियों को अपने कर्तव्यों को निभाने का महामंत्र देकर प्रशिक्षित किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा गली से लेकर दिल्ली तक अब केवल बहस इतनी है की क्या एनडीए चार सौ पार होगी या नहीं बाक़ी सभी को पता है भाजपा की सरकार बनना तय है मोदी ने 2014 मे कहा 272 प्लस हमने 282 सीटें जीतीं,2019 मे तीन सौ पार का नारा दिया 303 सीटें जीती 2024 मे चार सौ का लक्ष्य है तो चार सौ पार का लक्ष्य संकल्प के साथ पूरा करना है। अध्यक्षता काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने करते हुए कहा जिला मीडिया प्रभारी जितना समझ पैदा कर लेता है उतना सफल होता है आज के समय में मीडिया शोशल मीडिया का महत्व जनता तक अपनी आवाज पहचाने का सशक्त माध्यम है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि स्वागत काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने करते हुए अभी तक के जिला मीडिया प्रभारी के कार्यों से पदाधिकारियों को अवगत कराया। प्रदेश प्रवक्ता डाँ.समीर सिंह , प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राय आदि का मार्गदर्शन मीडिया प्रभारियों को प्राप्त हुआ संचालन काशी क्षेत्र सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर ने किया। कार्यशाला में प्रयागराज यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, गंगापार मीडिया प्रभारी बृजेश त्रिपाठी, विवेक मिश्रा,सह-मीडिया प्रभारी आरके शर्मा, प्रदीप कुमार मिश्र,विजय सिंह, शिवशंकर शुक्ला, उमेश तिवारी आदि यमुनापार, महानगर, गंगापार, इलाहाबाद, फूलपुर लोकसभा के मीडिया प्रभारी सह-मीडिया प्रभारी मौजूद रहें।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement