*भामाशाह जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है: नंदी* — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
*युगों-युगों तक स्मरण किया जायेगा भामाशाह जी का योगदान:नंदी*
*मंत्री नंदी ने दानवीर भामाशाह जी को जयंती पर घोषित व्यापारिक कल्याण दिवस पर किया नमन*
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने आज अपने सरकारी आवास 6 कालीदास मार्ग पर मातृभूमि की सेवा में समर्पित, दानवीर भामाशाह जी को जयंती पर उन्हें नमन किया।
मंत्री नंदी ने कहा कि जब-जब महावीर महाराणा प्रताप जी के पौरुष, पराक्रम और वीरता की चर्चा होती है, तब-तब महान दानवीर भामा शाह जी के त्याग, समर्पण और राष्ट्रभक्ति की चर्चा अनिवार्य है!
बाहरी आक्रमणकारियों और क्रूर आततायियों के चंगुल से भारत माँ को मुक्त कराने के अविस्मरणीय संघर्ष की कहानी में पूज्य भामाशाह जी का योगदान युगों-युगों तक स्मरण किया जायेगा!
मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने का भाव और संकल्प एक प्रेरणा के रूप में पीढ़ियों को प्रेरित करती आयी है! यह भारतीय संस्कृति का मूल दर्शन और आदर्श है!
सम्पूर्ण भारतीय जनमानस एवं विशेष रूप से वैश्य व व्यापारी समाज के प्रेरणा पुरुष और भारतीय इतिहास के आदर पुरुष श्रद्धेय भामाशाह जी की जयन्ती पर उनकी पावन स्मृति को प्रणाम!
मंत्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भामाशाह जयंती को व्यापारिक कल्याण दिवस के रूप में घोषित किया है।
प्रदेश और देश में जब भी आपदा आती है व्यापारी आगे बढ़कर सरकार की मदद करते हैं।
देश एवं समाज की खुशहाली के लिए व्यय किया गया धन ही सर्वोत्तम होता है।
व्यापारी समाज हमेशा समाज के कल्याण के लिए ही कार्य करता आया है।
बाढ़, भूकंप या कोई आपदा हो या फिर कोविड काल व्यापारी समाज ने हमेशा आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।
भामाशाह जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है। जिस प्रकार उन्होंने देश और समाज के लिए अपनी समस्त पूंजी एवं सर्वस्व दान किया वह अनुकरणीय है।