भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ प्रयागराज प्रथम आगमन पर विभाकर शास्त्री महापुरुषों के सम्मान में आज प्रातः सुभाष चौराहे पर नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा माल्यार्पण कर नेताजी द्वारा दिए गए नारे को तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा एकत्रित समूह को संबोधित किया और कहा कि हमें आजादी ऐसे महापुरुषों के संघर्ष की बदौलत मिली है इसके बाद अपने दादा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन समूह को याद दिलाया कि जब अन्य अन्य की कमी थी तो आपने नारा दिया जय जवान जय किसान जो आज भी प्रासंगिक है मुझे गर्व है अपने पूर्वजों पर आज कांग्रेस के युवराज अपने दादाजी के कब्र पर कभी पुष्पांजलि नहीं दी दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि महापुरुष जो कहते हैं आगे चलकर उनके वचन सत्य होते हैं आज मोदी जी ने अंतिम व्यक्ति तक राशन की व्यवस्था देकर दीनदयाल जी के अंत्योदय के शब्द को प्रासंगिक किया मां गंगा के पावन तट पर स्थित बड़े हनुमान जी के चरणों में अपना शीश नवाया और प्रभु से अपना आशीर्वाद प्रयागवासी के नागरिकों के लिए सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की मां गंगा के पावन तट पर मां चरण मां के चरणों में अपने अपना शीश नवाते हुए मां से प्रार्थना की पूर्वजों की कर्मभूमि पर आकर मन प्रफुल्लित हो गया मां से यही कामना है मन हमेशा प्रयाग वासियों को सुख समृद्धि वैभव का आशीर्वाद प्रदान करें इस अवसर पर प्रमुख रूप से रजनीकांत श्रीवास्तव श्याम कृष्णा पांडे अंबुज त्रिपाठी शुभम पांडे निशांत मिश्रा प्रशांत शुक्ला सोनू पांडे आदि उपस्थित