झांसी-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के शाखा अध्यक्ष डाक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल जी की अध्यक्षता मे झोकनबाग में शाखा का तीसरा निशुल्क प्याऊ प्रारंभ किया गया
प्याऊ संयोजक राखी-राजेश जैन के द्वारा प्याऊ उद्घाटित किया गया।* इस अवसर पर राजेश जैन के द्वारा कहा गया कि नि:शुल्क प्याऊ की पूरी देखभाल की जाएगी तथा निरंतर संचालित रहेगी, जिससे प्याऊ की सार्थकता सिद्ध हो सके। प्याऊ के उद्घाटन मेंनीलेश मोदी, पवन गर्ग, आलोक अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, दिनेश यादव, राजू झांब, राजेश जैन, विनय जैन, संजय जैन, रोहित जायसवाल , राहुल चतुर्वेदी, रमाकांत गुप्ता ने अपना अमूल्य समय दिया। अंत में अध्याय सचिव अनिल कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Homeभारत विकास परिषद के द्वारा झोकनबाग में तीसरा निशुल्क प्याऊ प्रारंभ किया गया