झांसी)-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के शाखा अध्यक्ष डाक्टर कृष्णमोहन अग्रवाल जी की अध्यक्षता मे झोकनबाग स्थित हार्डवेयर गली में शाखा का दूसरा निशुल्क प्याऊ प्रारंभ किया गया प्याऊ संयोजक बबीता-संजय जैन जी के द्वारा प्याऊ उद्घाटित किया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि शहर में पड़ रही अत्याधिक गर्मी के दृष्टिगत दूसरा निशुल्क प्याऊ लगाया गया।निशुल्क जल प्याऊ मानवीय अनुभूतियों का सराहनीय प्रयास है जिसका मकसद हर प्यासे कंठ को निशुल्क भरपूर जल उपलब्ध कराना है। गर्मी की तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है। इस पुनीत कार्य के लिए सभी का आभार। प्याऊ के उद्घाटन में
अनुराधा गुप्ता, नीलेश मोदी, हितेश शर्मा, पवन गर्ग, आलोक अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता, राजू झांब, राजेश जैन, विनय जैन, रोहित जायसवाल ने अपना अमूल्य समय दिया। अंत में अध्याय सचिव अनिल कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
भारत विकास परिषद झोकनबाग स्थित हार्डवेयर गली में निशुल्क प्याऊ प्रारंभ किया गया