जखौरा न्यूज़ जखौरा ब्लाक में लगातार बारिश के चलते हो रही परेशानियां राहगीरों को आने-जाने में हो रही है परेशानी काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना जिला में लगातार हो रही है भारी बारिश राजघाट डैम के गेट खोले गए माता टीला डैम के गेट भी खोले गए गोविंद सागर बांध ललितपुर में बांध के भी गेट खोले गए लगातार बारिश के चलते नदिया अपने पूरे उफान पर हैं खेतों में भी चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है जखोरा में खेड़ा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है खेड़ा नदी पर दो-तीन रास्ते में पुल भी बने हुए हैं पानी के चलते सड़क पर राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है किसानों को भी खेती में बहुत ही नुकसान होने वाला है अगर ऐसे ही बारिश चलती रही तो किसानों को फसल का लाभ नहीं मिल पाएगा सभी खेतों में जगह-जगह पानी भरने के चलते फसल को नुकसान हो सकता है किसान भुखमरी के कगार पर हो सकता है कई जगह सड़क किनारे पानी भर गया है जिससे कि बड़े बहनों को सड़क पर चलने में उतरने में बड़ी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जानवरों को भी बारिश के चलते बहुत ही बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है बेजुबान जानवर 24 घंटे इस बारिश में ठंड के प्रकोप से भी दिक्कत हो सकती है बारिश के चलते किसानों की फसल में काफी पानी का भराव खेतों में हो गया है हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है गांव के किसान हाथ पै हाथ रखकर घरों में बैठे हुए भारी बारिश के चलते कई किसानों के घरों में पानी भर गया है जिससे कि अनाज की रखी बोरिया भी उसमें डूब गई है यहां तक की कई कई घरों में तो खाने पीने का सामान भी जल में पूरा डूब गया है गरीब किसानों के घरों में अब चूल्हे जलना बंद हो गया घरों में भारी बारिश का पानी घरों के अंदर भर गया है मानवाधिकार मीडिया टीम
Homeभारी बारिश के चलते नदिया अपने खतरे के निशान से ऊपर ”’लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे माहौल सारे रास्ते बंद चारों तरफ पानी ही पानी