भारी बारिश होने के कारण धसान नदी में फंसे दो लोग, मौके पर पुलिस बल मौजूद मामला धसान नदी देरी चौकी पचेर घाट का है जहां पर आज भारी बारिश के कारण दो लोग नदी में फंस गए हैं। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। भारी बारिश के कारण आज बान सुजारा बांध के 12 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। बांध के गेट खुलने से धसान नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। धसान नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी में पांच लोग फंस गए थे प्रशासन के द्वारा तीन लोगों को नदी से सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है ।वहीं दो लोग अभी भी नदी में फंसे हुए हैं।
Homeभारी बारिश होने के कारण धसान नदी में फंसे दो लोग, मौके पर पुलिस बल मौजूद मामला धसान नदी देरी चौकी पचेर घाट का