भोपाल-खजुराहो के बीच नई ट्रेन शुरू कराने सिंधिया ने लिखा रेलमंत्री को पत्र
टीकमगढ़-छतरपुर के लोगों को एक ही दिन में प्रदेश की राजधानी भोपाल आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पूर्व में लिखे पत्र का संदर्भ देते हुए कहा है कि टीकमगढ़-छतरपुर के आमजन के लिये भोपाल जाने हेतु वर्तमान में संचालित 22163/22164 भोपाल-खजुराहो महामना की तर्ज पर एक नई खजुराहो-भोपाल महामना शुरू कराई जाये और इस संबंध में कार्यवाही करते हुए उन्हें अवगत भी कराया जाये।
वर्तमान में संचालित भोपाल-खजुराहो महामना एक्सप्रेस के रात्रि में भोपाल पहुँचने से टीकमगढ़-छतरपुर जो कि प्रदेश के दो पिछड़े जिले हैं। यहाँ के लोगों के सामने रात्रि में ठहरने की विकराल समस्या खड़ी हो जाती है जिससे लोगों के धन और समय दोनों की बर्बादी होती है। लम्बे समय से एक ऐसी ट्रेन की माँग इस क्षेत्र के लोगों द्वारा की जा रही है जो प्रातः 05ः00 बजे खजुराहो से चलकर 11ः00 बजे भोपाल पहुँचे और शाम को 06ः00 बजे भोपाल से चलकर रात्रि 12ः00 बजे तक टीकमगढ़-छतरपुर के लोगों को वापिस छोड़ती हुई खजुराहो लौट आये। गौरतलब है कि विगत 05 अगस्त को टीकमगढ़ प्रवास के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा नेता विकास यादव द्वारा पत्र सौंपकर खजुराहो-भोपाल के बीच एक ही दिन में आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिये नई ट्रेन शुरू कराने पत्र सौंपा गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने रेलमंत्री को पत्र लिखा है। श्रीमंत सिंधिया द्वारा रेलमंत्री को पत्र लिखे जाने पर आभार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता विकास यादव ने जल्द ही भोपाल-खजुराहो के बीच नई ट्रेन शुरू होने की आशा व्यक्त की है।
भवदीय