बिना किसी भेदभाव के मोदी सरकार लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया (राजेंद्र मिश्रा)
मंडल स्तर पर भाजपा ने शुभारंभ की लाभार्थी संपर्क बैठक अभियान — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर के द्वारा शिवकुटी, विश्वविद्यालय ,खुल्दाबाद, में माइक्रो डोनेशन सुझाव पेटिका एवं लाभार्थी संपर्क अभियान के संदर्भ में मंगल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई इस अवसर भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने बीडीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को मूर्त रूप दे रही है और कहा कि बिना किसी भेदभाव के मोदी सरकार ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाया है जिसकी अनुमानित संख्या 92 करोड़ है इसमें हिंदू मुस्लिम सिख इसाई जैन फारसी हर जाति हर वर्ग के लोग शामिल है और आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने भूतों पर रहने वाले सभी लाभार्थियों के घर जाकर जनसंपर्क करते हुए विकसित भारत की निर्माण के लिए उनका सुझाव लेने का काम करें और तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए प्रेरित करें
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सब के प्रयास को चरितार्थ किया है और गरीबों के साथ न्याय किया है और आने वाले लोकसभा के चुनाव में प्रदेश की जनता 4 जून को 400 पार करके तीसरी बार बनाएगी मोदी सरकार
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि लाभार्थी संपर्क के अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता लाभार्थियों से मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का सुझाव लेंगे और सुझाव की 1 मिनट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शेयर करेंगे और कार्यकर्ताओं ने बैठक में पार्टी के लिए माइक्रो डोनेशन किया
इस अवसर कुंज बिहारी, मिश्रा, सीता शरण शास्त्री,राजेश केसरवानी, मंडल अध्यक्ष भोले सिंह, अवनीश तिवारी, गौरव गुप्ता, अपूर्वा चंद्रा,अनुज कुशवाहा, नीरज दीक्षित, प्रशांत शुक्ला, मनोज पांडे, एवं मंडल के सभी पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, प्रवासी,प्रभारी, एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे