मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को पिछड़े वर्ग में आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को पिछड़े वर्ग में आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

*केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग  के आरक्षण के लिए पूरा प्रयास करूंगा (नंद गोपाल गुप्ता नंदी)*

आज दिनांक 7/09/2024 को उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता के नेतृत्व में केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिए प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सर्किट हाउस प्रयागराज में  माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा            

         इस अवसर मंत्री नंदी ने  आश्वासन देते हुए कहा कि आपके इस मांग को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने का कार्य करूंगा और केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग में शामिल करने के लिए पूरा प्रयास करूंगा 

              उक्त अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक कोषाध्यक्ष सतीश चन्द्र केसरवानी ने ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में जल्द से जल्द शामिल किया जाए। क्योंकि बिहार एवं झारखंड में केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग का आरक्षण प्राप्त है इसलिए उत्तर प्रदेश में भी केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग का आरक्षण प्राप्त हो

     राष्ट्रीय प्रबंधमंत्री  विनोद केसरवानी ने कहा कि 90% केसरवानी समाज के लोग चाय, चाट एवं फेरी लगा कर  अपना जीवन यापन कर रहे हैं 

       महामंत्री प्रमिल केसरवानी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र केसरवानी ने बताया कि इस संबंध में 2 वर्ष पूर्व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन सौंपा गया है सन 1979 में गठित बी0पी0 मंडल आयोग ने भी अपने प्रतिवेदन के भाग संख्या 2 पेंच 171 में केसरवानी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित किए जाने हेतु अनुशासित किया है

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी, विनोद केसरवानी एडवोकेट , प्रवेश केसरवानी, राजेश केसरवानी,राजेंद्र केसरवानी, रामचंद्र गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता , सुरेश चंद केसरवानी ,, लक्ष्मण केसरवानी ,गुड्डू केसरवानी, अनिरुद्ध केसरवानी, धर्मेंद्र कुमार केसरवानी, पारस केसरवानी , राजेश केसरवानी ,राधे श्याम केशरवानी ,अशोक कुमार केसरवानी ,शंभू लाल केशरवानी, अनिल कुमार केसरवानी, रंजीत केसरवानी ,धर्मेंद्र केसरवानी आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे 

भवदीय

प्रमिल केसरवानी 

प्रदेश महामंत्री 

उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा