मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत

जमशेदपुर (झारखंड)। जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 133वां इंडियन ऑयल डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रूप डी के मैच का माननीय स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने फुटबॉल को किक मारकर शुरुआत किया। इस साथ ही उन्होंने (जेएफसी) और असम राइफल्स फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ा।

इस अवसर पर जिला प्रशासन, भारतीय सेना और जेएफसी के अधिकारी मौजूद थे।