जमशेदपुर (झारखंड)। स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को मानगो डिमना रोड राजस्थान भवन में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मानगो में रहने वाले बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को झारखंड सरकार की सर्वजन पेंशन योजना के तहत 834 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया।
अब इन लाभुकों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर माननीय मंत्री ने कहा है के मे ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पेंशन स्कीम से जोड़ने के लिए कैंप के माध्यम से कार्यकर्ताओं को आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया था।
आज इसी का परिणाम है के मुझे इन सभी को पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट बाटंने का मौका मिला है। इस शुभ कार्य से मैं सचमुच बहुत खुश हूं। मैं ने कार्यकत्ताओं को निर्देश दिया है इसी तरह से आगे भी क्षेत्र में कैंप लगाकर जरुरतमंदों का आवेदन को जमा करवा कर उन्हें इस योजना से जोड़ें।
इस दौरान ईश्वर सिंह, अजय मिश्रा, संजय शर्मा, कंटू यादव,उमेश शर्मा, चमन सिंह, राकेश दास, सुबोध पाल, रवि शंकर, पवन ओझा, नितेश मित्तल, प्रभाकर साहू, मुकेश गुप्ता, सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।