मंदिर सहित सुने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, मूर्तियां सहित लाखों के जेवरात ले उड़े चोर टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथेरी में शुक्रवार रात जैन मंदिर में साथ ही सुरेंद्र सिंह के लाखों के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। गांव के पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर से अज्ञात चोर अष्टधातु से निर्मित भगवान की तीन प्रतिमाएं चुरा ले गए। जैन समाज के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की। हथेरी गांव निवासी नितिन जैन ने बताया कि आज सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा मिला। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो गर्भ ग्रह में रखी तीन प्रतिमाएं गायब थी। उन्होंने चोरी की सूचना बंधा चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। ग्राम पंचायत केशवगढ़ निवासी विमल चंद्र जैन ने बताया कि मंदिर से भगवान आदिनाथ, भगवान शांतिनाथ और महावीर स्वामी की अष्ट धातु से निर्मित तीन प्रतिमाएं चोरी हुई है। केशवगढ़ पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि पुलिस ने समाज के लोगों से पूछताछ के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच जुटी है। उन्होंने बताया कि जैन मंदिर में चोरी से गांव में दहशत का माहौल है। और वही सुरेंद्र सिंह परमार के सुने मकान को भी चोरों ने निशाना बनाया है लाखो के जेवरात सहित अन्य सामान ले उड़े चोर मौके पर पुलिस के जांच की जा रही है साथ ही डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट्स टीम भी मौके पर पहुंच कर जॉच में जुट गई है