मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं
मण्डलायुक्त ने कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने कार्यों में लापरवाही बरतने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर जीएमडीआईसी का वेतन रोकने तथा कार्यों में लापरवाही पाये जाने डीसी एनआरएलएम को चेतावनी जारी करने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने अभियान चलाकर राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा, दिव्यांग, वृद्वा पेंशन के लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराये जाने के दिए निर्देश
आईजीआरएस से सम्बंधित शिकायतों का सयमसीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत गुरूवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी ढंग से शत-प्रतिशत क्रियान्वित करने एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं है। उन्होंने निर्माण कार्यों का नियमित अंतराल पर टीम के द्वारा निरीक्षण कराये जाने का भी निर्देश दिया है। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को शिकायतों का सयमसीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि निस्तारण करने वाले अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से निस्तारण के बारे में अवश्य बात करें। उन्होंने अधिक संख्या में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
मण्डलायुक्त ने उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में अनुपस्थित रहने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में धीमी प्रगति पाये जाने पर उपायुक्त उद्योग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ प्रगति ठीक न पाये जाने पर उनके विरूद्ध विभागीय पत्राचार करने के लिए भी कहा है। एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा करते हुए बीसी सखी व अन्य कार्यों में प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने डीसी एनआरएल के विरूद्ध चेतावनी जारी करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा, दिव्यांग, वृद्वा पेंशन के लाभार्थिंयों को अभियान चलाकर लाभान्वित कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए 102, 108 एम्बुलेंसों में मानक के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए है। उन्होंने बीएचएनडी को पूरी तरह से क्रियाशील बनाये रखने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में खराब प्रगति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए कहा है। श्रृंगवेरपुर में निषादराज पार्क के दूसरे चरण की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को कार्य को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता पर समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने गोआश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए वहां पर भूसा-चारा, पीने के पानी, हरा चारा एवं ठण्ड से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशु पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, एडीएम सिटी श्री मदन कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विकास कार्यों की बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सम्बंधी बैठक करते हुए उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनके सुझाव लेते हुए उस सम्बंध में सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और व्यापक स्तर पर चलाये जाने तथा मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सभी ईआरओ तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।