मध्य प्रदेश हिनौता गांव में हाट बाजार का शुभारंभ।

मानवाधिकार मीडिया मध्य प्रदेश छतरपुर से संवाददाता शिवपाल रैकवार की रिपोर्ट।

ग्राम पंचायत हिनौता तहसील चंदला जिला छतरपुर मध्य प्रदेश हिनौता गांव में हाट बाजार का शुभारंभ किया गया। कार्यकर्ता और विधायक उर्फ राज्य मंत्री का तुला दान किया गया मनीराम केवट जनपद सदस्य हरिओम सरपंच घनश्याम मार साहब संतराम केवट जी रघु सिंह जी रोहित आदि लोग मौजूद रहे।