महराजगंज/बृजमनगंज : बृजमनगंज विकास खंड के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में तैनात नलकूप चालक पर सोमवार सुबह गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने नलकूप चालक पर हमला कर दिया। जिसके संबंध में गुरुवार को पीड़ित नलकूप चालक ग्राम प्रधान व दो दर्जन ग्रामीणों के साथ कार्रवाई की मांग को ले कर सीओ फरेंदा के कार्यालय पहुंच गये।
नलकूप चालक अमित कुमार ने बताया कि सुबह नलकूप के पास बैठ कर कुछ कागजात तैयार कर रहा था। अचानक गांव के ही दर्जन भर युवक पहुंच कर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर कागजात फाड़ते हुए हमला कर दिए शोर मचाने पर मौके पर स्वजन व ग्रामीण के पहुंचने पर मनबढ़ युवकों ने जान से मारने व एससीएसटी एक्ट के मुकदमें में फसाने की धमकी देते हुए भाग गए। जबकि स्थानीय पुलिस मामले को गंभीरता से न लेते हुए दोनो पक्षों के तहरीर पर मामूली धारा में चालान कर दी है। जबकि मनबढ़ युवकों द्वारा सरकारी कर्मचारी पर हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने की घटना को अंजाम दिया गया। प्रदेश की भाजपा सरकार में अब सरकारी कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं है।
Homeमनबढ़ युवकों ने नलकूप चालक पर किया हमला, एससीएसटी एक्ट में फसाने का प्रयास