रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिले में मनरेगा अंतर्गत संविदा के आधार पर 39 पदों यथा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी 6, तकनीकी सहायक 6 (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक 18 (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक 3, कम्प्युटर सहायक के 6 पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची 17.08.2024 को रामगढ़ जिले के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर प्रकाशित की गयी थी तथा अभ्यर्थियों से दिनांक 22.08.2024 तक (कनीय अभियंता मात्र हेतु 23.08.2024 तक विस्तारित) दावा आपति प्राप्त करने की अंतिम तिथि निधारित की गयी थी।
निधारित तिथि के उपरान्त प्राप्त दावा आपति आवेदनों के निष्पादन के पश्चात प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक तथा कम्प्युटर सहायक पद हेतु चयनित अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य कागजातों के सत्यापन हेतु औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है।
इस संबंध में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र (सभी प्रमाण पत्र जो आवेदन के समय संलग्न किये गये है) योग्यता एवं अन्य कागजातों के सत्यापन हेतु दिनांक 02.09.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से उप विकास आयुक्त-सह-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, रामगढ़ के सभाकक्ष ब्लॉक ‘बी’ में ससमय उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।
नोटः- प्राप्त दावा आपति के दौरान तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष) के अभ्यर्थियों की एक से अधिक जिला में आवदेन समर्पित करने के कारण अभ्यर्थिता रद्द की गयी है जिसकी सूची www.ramgarh.nic.in पर अपलोड की गयी है।