महराजगंज : मनिहार वेल्फेयर ट्रस्ट के बैनर तले दुर्गा मैरिज लान में आज रविवार को मनिहार सम्मेलन का एक जिला अस्तरीय बैठक आहूत कराई गई जिसमें बिरादरी के बहुत से लोग उपस्थित हुए।
इस सम्मेलन में बिरादरी के नौजवान जो अच्छे नंबर से पास हुए और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को मेडल एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिससे मेडल पाते ही बच्चो के चेहरे खिल उठे।
हमारा उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक उत्थान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जब्बार अहमद प्रदेश अध्यक्ष सभा को संबोधित करते हुए कहा की बिरादरी के जिम्मेदार लोगों को बिरादरी के हर छोटी बड़ी समस्याओं को ध्यान देने की जरूरत है और बिरादरी के सभी लोगों को शिक्षा के मुख्य धारा में लाने पर जोर दिया। ताकि हमारे नौजवानों का भविष्य उज्जवल हो सके और आने वाले समय में देश के प्रगति में अपना योगदान प्रदान कर सके। इसी के साथ संगठन के विस्तार पर भी जोर दिया।
पढ़ेगा मनिहार बढेगा मनिहार मनिहार एकता जिन्दाबाद
इस दौरान हाफिज रियाज साहब,इब्राहिम कासमी साहब,महफ़ूजुर्रहमान साहब,रियाजुद्दीन साहब,अब्दुल बकी साहब, मोहम्मद मोइन साहब,मोबारक साहब ,तबारक साहब ,गयासुद्दीन भाई , ट्रस्ट और बिरादरी के बहुत से लोग मौजूद रहे।
Homeमनिहार वेल्फेयर ट्रस्ट ने जिला स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन