रविवार दिनांक 17 दिसंबर, 2023 को मसीही कलीसिया चर्च, गोरखपुर में बच्चो का क्रिसमस मेले का आयोजन हुआ| चर्च के संडे स्कूल के बच्चो ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित लघु नाटिका प्रस्तुत किया साथ ही में बच्चो के खेल का आयोजन भी हुआ जिसमें चर्च के लोगो ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मेले की मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मला नानू द्वारा बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया| चर्च के पास्टर इंचार्ज राकेश जॉन ने अंतिम प्रार्थना कर के मेले का समापन किया| मेले में श्रीमती रोजलीन सैमुअल, क्रिस्टल सैमुअल, सुमित सैमुअल, रोहित सैमुअल,सुदीप प्रताप, शोभित सोलोमन, आदर्श हरबर्ट, अर्पित दास, सुजीना सोलोमन, रेबेका हरबर्ट, शरोला नेल्सन आदि उपस्थित थे|
Homeमसीही कलीसिया चर्च, गोरखपुर में सम्पन्न हुआ बच्चो का क्रिसमस मेला।