शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट
महराजगंज चौकी पुलिस एवं व्यापारियों के साथ बैठक सम्पन्न!
कप्तानगंज बस्ती – महाराजगंज पुलिस चौकी पर थाना अध्यक्ष कप्तानगंज चौकी प्रभारी महाराजगंज एवं कस्बे के व्यापारियों के साथ पुलिस चौकी महाराजगंज पर बैठक हुआ उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बस्ती मंडल अध्यक्ष हरि मूर्ति सिंह “मनोज” ने बताया कस्बे में हो रही आय दिन चोरी और अन्य व्यापारिक समस्याओं को लेकर थाना अध्यक्ष महोदय से विचार विमर्श किया और व्यापारियों को जिलाधिकारी कार्यालय पर व्यापार बंधु की बैठक 21 दिसंबर 2023 को हुआ था बैठक में माननीय जिलाधिकारी महोदय द्वारा जो निर्देश दिया गया था उससे मैंने व्यापारियों को अवगत करवाया उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8(2) सपठित उत्तर प्रदेश दुकान और वाणिज्य अधिष्ठान नियमावली 1963 के नियम- 6 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी महोदय बस्ती जनपद के निम्नलिखित दुकानों एवं वाणिज्य अधिष्ठान के लिए अंकित दिवस को साप्ताहिक बंदी का दिवस निश्चित किए हैं उसमें रविवार के दिन महाराजगंज बाजार का नाम भी है। शेष सभी नगर पंचायत का नाम है। जिसमें नगर बाजार नगर पंचायत है। बंदी में उसका नाम नहीं है। महाराजगंज ग्रामीण कस्बा है। उसका नाम नगरीय क्षेत्र में दिया गया है। यदि महाराजगंज कस्बा के व्यापारी चाहते हैं की बंदी ना हो तो वह व्यापार मंडल के नेतृत्व में चलकर जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दें और इसका विरोध किया जाए। किसी भी व्यापारी के ऊपर कोई कार्यवाही न हो। यदि रविवार को बंदी चाहते हैं तो अगले रविवार से अपनी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रख कर बंदी में सहयोग करें। निर्देश नंबर दो- सभी व्यापारी अपनी दुकान में डस्टबिन रखें उसी में कूड़ा इकट्ठा करें और कूड़ा निस्तारण वाली जगह उसे फेके यदि कोई भी कूड़ा सड़क पर फेंका तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। रविवार को होने वाली बंदी को लेकर व्यापारियों में जो असमंजस बना हुआ था उसे भी दूर किया गया।