बटियागढ़ संवाददाता केशरी लोधी
- बटियागढ परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में दमोह जिले के बटियागढ़ तहसील में हरसिद्धि मंदिर प्रांगण में मासिक महाआरती का आयोजन किया गया
- यह आयोजन हर माह की प्रथम रविवार को किया जाता है आरती का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे से किया गया आयोजन क्रम में आए हुए सैकड़ो मां के भक्तों ने माता भगवती का आशीर्वाद एवं गुरुवर श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया
- वहीं अंत में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा उपस्थित मां के भक्तों को संगठन की विचारधारा से अवगत कराया गया भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष पं श्री राकेश तिवारी ने बताया कि यह दिव्यता की महाआरती साधारण कृम नहीं है
- इसमें आने से लोगों का नशा छूट जाता है आज भी यहां एक दर्जन से अधिक लोगों ने नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया वहीं भगवती मानव कल्याण संगठन रचनात्मक कार्य कर रहा है एवं समाज सेवा में सर्वप्रथम है
- वहीं हटा से आएं हुईं श्रीमती ओमवती अठया ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति हमारे संगठन की विचारधारा अपनाता है तो निश्चित रूप से उसका जीवन धन्य हो जाता है और वह दूसरों का जीवन भी धन्य करने में सफल हो जाता है और भी संगठन के अधिकारियों द्वारा संगठन की विचारधारा बतलाइए गई
- आयोजन में संगठन के तीन प्रमुख समाज के बीच से आए हुए मां के नए भक्त जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति अंत में सभी का आभार व्यक्त श्री दशरथ सिंह ब्लाक अध्यक्ष बटियागढ द्वारा किया गया एवं सभी लोगों को निशुल्क शक्ति जल प्रसाद वितरण किया गया है महाआरती के तत्पश्चात संगठन के सभी सदस्यों द्वारा पौधा रोपण कार्य किया गया 100 से अधिक पौधे वितरण किए गए
- जिसमें पीपल बरगद नीम आम जैसे आदि पौधें वितरण किए गए हरियाली अमावस्या के दिन बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा है वहीं भगवती मानव कल्याण संगठन के संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में
- बटियागढ संगठन सदस्यों द्वारा 100 से अधिक पौधा रोपण कार्य किया जिसमें पीपल बरगद नीम आम जैसे आदि पौधें वितरण किए गए
बटियागढ़ संवाददाता केशरी लोधी