शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय व तृतीय के तत्वावधान में दिनांक 20 जनवरी 2024 को “स्वच्छता महाअभियान” के अंतर्गत एनटीपीसी शक्तिनगर परिसर में साफ-सफाई अभियान का संचालन हुआ।
इस अभियान का प्रारम्भ परिसर प्रभारी डाॅ० प्रदीप कुमार यादव के अध्यक्षता में परिसर को “प्लास्टिक मुक्त परिसर” बनाये रखने के संकल्प के आह्वान के साथ हुआ।
श्रमदान कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ० प्रभाकर लाल, श्रीमती अजय लक्ष्मी और डाॅ० विनोद कुमार पाण्डेय ने परिसर में एनएसएस स्वयंसेवकों का स्वच्छता जागरुकता अभियान के प्रति समय-समय पर दिये जा रहे सर्वांगीण व सशक्त योगदान को रेखांकित किया गया।
इसमें भारत सरकार के महारत्न प्रतिष्ठान एनटीपीसी और एनसीएल प्रबन्धन द्वारा काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में स्वच्छता जागरूकता संकल्प के प्रति व्यक्त स्वीकृति और समर्थन के प्रति भी आभार प्रकट किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 14 जनवरी से 21 जनवरी तक संचालित “सफाई महाअभियान” के अंतर्गत परिसर और आसपास सफाई महाअभियान कार्य किया गया और इसमें परिसर के एनएसएस स्वयंसेवक, छात्र-छात्रा, सम्मानित शिक्षकगण और कर्मचारी बंधुत्व ने श्रमदान दिया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ प्रभाकर लाल ने समस्त सहभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ० विनोद कुमार पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी इकाई तृतीय ने किया।
कार्यक्रम में डॉ अविनाश कुमार दुबे, डॉ मनोज कुमार गौतम, डॉ ओमप्रकाश यादव, डॉ रजनीकांत राम, डॉ मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, डॉ दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, अनीष, संदीप, विनित, क्षमा, प्रिया आदि का विशेष योगदान रहा।