ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, द्वितीय व तृतीय के तत्वावधान में दिनांक 24 जनवरी 2024 को “मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम” के अंतर्गत ‘भारत में मतदान और सशक्त लोकतंत्र का निर्माण’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का प्रारम्भ डाॅ० प्रभाकर लाल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं और समस्त शिक्षक-कर्मचारियों को मतदान शपथ दिलाया गया। प्रभारी डाॅ० प्रदीप कुमार यादव ने भारतीय लोकतंत्र में युवाओं का मतदान के प्रति सक्रिय योगदान के महत्व को रेखांकित किया।

वरिष्ठ शिक्षक डाॅ० मानिक चंद पाण्डेय ने इस परिचर्चा में मतदान पहला कर्तब्य पर प्रकाश डाला। इस अभियान में विशेष महत्वपूर्ण प्रोफेसर शंभू उपाध्याय, पूर्व निदेशक की उपस्थिति रही जिन्होंने अपने सामाजिक अनुभव को सहभागियों के साथ साझा किया।

डाॅ० विनोद कुमार पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी इकाई तृतीय ने परिसर में एनएसएस स्वयंसेवकों का ‘मतदान के समक्ष चुनौतियां और समाधान’ अभियान में सशक्त योगदान को राष्ट्र निर्माण के सापेक्ष विश्लेषित किया।

कार्यक्रम के समापन पर श्रीमती अजय लक्ष्मी ने समस्त सहभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ० विनोद कुमार पाण्डेय कार्यक्रम अधिकारी इकाई तृतीय ने किया।

कार्यक्रम में डॉ अनील कुमार दूबे, डाॅ छोटेलाल प्रसाद, डाॅ० रागिनी श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार गौतम, डॉ ओमप्रकाश यादव, डॉ रजनीकांत राम, डॉ मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, डॉ दिनेश कुमार, मदनलाल, प्रशांत विश्वकर्मा, डाॅ आनंद प्रिया सिंह, अभिषेक, प्रभाकर, अनुराधा, खुशबू, साजन, विकास आदि का विशेष योगदान रहा।