झांसी-आज शुक्रवार दिनांक 5 अप्रैल 2024 को कलेक्ट्रेट परिसर झांसी में राष्ट्रीय निषाद रायकवार समाज रक्षा संगठन गैर (राजनीतिक) की तत्वाधान में वरिष्ठ अधिवक्ता के सी राजपाली एडवोकेट के मुख्य अतिथि एवं डॉ मंगल दास रायकवार की अध्यक्षता में हुआ राजेंद्र कुमार रायकवार एडवोकेट रायकवार निषाद समाज रक्षा संगठन के प्रमुख अध्यक्ष बी आर निषाद पत्रकार बाबा बट्टागुरु के विशिष्ट अतिथि में श्रंगवेरपुर के महाराजा निषाद राज गुहा की जयंती मनाई गई इस अवसर पर अतिथि गणों ने उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का शुभारंभ किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते होगी कहा है कि भगवान श्री राम के 14 वर्ष वनवास के दौरान महाराज निषाद राज गुहा की आदिवासी व भील सेना धनुष बाण लेकर भगवान श्री राम के संकट के दौरान रक्षा कवच बनकर उनकी जंगलों में रक्षा की और निषाद राज गुहा ने चित्रकूट में भरत मिलाप कराया महाराज निषाद राज केवट ने श्री राम सीता मैया वह लक्ष्मण भैया को नदी से नाव से पार लगाया भगवान श्री राम ने उनकी सेवा से प्रसन्न होकर उनका अपना अभिन्न मित्र श्री रामसखा बनाकर महाराज निषाद राज केवट को अपने भाई का दर्जा दिया निषाद राज गुहा के बिना भगवान श्री राम का इतिहास अधूरा है। इस अवसर पर सर्व श्री सीताराम शास्त्री रामदीन बड़े बाबू लक्ष्मण मास्टर आईटीआई भारती टेलर विश्वनाथ रैकवार केशव राजपूत एडवोकेट रामेश्वर राजपूत एडवोकेट सुधीर श्रीवास्तव एडवोकेट चंद्रभान आदिम एडवोकेट राज्योगेंद्र एडवोकेट शंकर सिंह पाल एडवोकेट महीपत झा, राजकुमार ध्वनि मनीष रायकवार सचिन रायकवार नंदराम खंगार मनोज बेंडर,डा. पप्पू राम सहाय आदि मौजूद रहे। जयंती समारोह का संचालन राजकुमार ध्वानी ने किया वह सभी का आभार व्यक्त बीआर निषाद पत्रकार बट्टागुरु ने किया।
![](https://lokayatdarpan.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240405-WA0525-1024x462.jpg)
…………………………………….
…………………………………….