झाँसी। फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन झाँसी द्वारा आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता सीनियर वीमेन खो खो लीग 2024 का खिताब महाराष्ट्र ने विदर्भ को हराकर अपने नाम किया उप विजेता के रूप में विदर्भ और तृतीय स्थान 1st रनर अप मेजबान उत्तर प्रदेश और चतुर्थ स्थान सेकंड रनर अप रनर अप चंडीगढ़ रही।
विजेता महाराष्ट्र 53 अंक
उपविजेता विदर्भ 12 अंक
महाराष्ट्र 41अंक से विजयी हुआ।
तृतीय स्थान के लिए खेलते हुए
उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 30 अंको से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
फाइनल मैच का शुभारम्भ रविकांत मिश्रा व बृजेन्द्र यादव ने दोनों ही टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।फाइनल मैच की समाप्ति के बाद आयोजन अध्यक्ष हैप्पी चावला , डॉ सूरजपाल सिँह कसाना स्पोर्ट्स ऑफिसर बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी डॉ रोहित पाण्डेय, ब्रजेन्द्र यादव, ने विजेताओं को मैडल व ट्रॉफी प्रदान की। आयोजन सचिव रिंकू परिहार ने कहा की खेलो इंडिया अस्मिता खो खो लीग बुंदेलखंड की प्रतिभाओ को मंच देने का कार्य करेगा।
अस्मिता खेलो इंडिया सीनियर वूमेन खो खो लीग
खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने उत्कृष्ट आयोजन फिजिकल एजुकेशन फउंडेशन की भूरी भूरी प्रशंशा की।आयोजन अध्यक्ष हैपी चावला, संरक्षक रोहित पाण्डेय, ब्रजेंद्र यादव ने आयोजन में पधारे हुए सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का झांसी की वीर भूमि में स्वागत किया। इस मोके पर डॉ जीतेन्द्र सिद्धार्थ, धर्मेंद्र,स्वेता राय शिवानी राय गजेंद्र, अर्जुन अभय, अनुराग मलय नीलेश अजरुदीन गजेंद्र आकाश विकास आदि लोग उपस्थित रहें।