महिमा सिंह दूसरी बार बनी ग्राम पंचायत दुबौलिया की ग्राम प्रधान!

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*महिमा सिंह दूसरी बार बनी ग्राम पंचायत दुबौलिया की ग्राम प्रधान!*

*दुबौलिया बस्ती*- महिमा सिंह पत्नी अनिल सिंह ग्राम पंचायत दुबौलिया की दूसरी बार ग्राम प्रधान चुनी गई । महिमा सिंह उप चुनाव में 242 मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल की ।
             आपको बताते चलें कि विकासखण्ड दुबौलिया के अर्न्तगत ग्राम पंचायत दुबौलिया के ग्राम प्रधान अकबर अली का आकस्मिक निधन हो गया था । स्व० अकबर अली के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण प्रधान पद का रिक्त हो गया था । शासन के आदेशानुसार प्रधान के रिक्त पदों पर चुनाव पुनः उप चुनाव की घोषणा हुई थी । 22 अगस्त को पर्चा दाखिल हुआ था एवं चुनाव 06 सितम्बर को हुआ था । उप चुनाव की मतगणना 08 सितम्बर को हुआ । महिमा सिंह वर्ष – 2015 में पहली बार चुनाव जीती थी । वर्ष – 2020 में पुरुष अनारक्षित सीट ( सामान्य सीट ) होने के कारण चुनाव नही लड़ी थी । पुनः उप चुनाव में पर्चा दाखिल करके चुनाव मैदान में उतरी थी । वर्ष – 2015 में ग्राम पंचायत हुए विकास कार्यों को लेकर समस्त ग्रामवासियों एक जुट होकर महिमा सिंह को अपना समर्थन दिया । समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से 242 वोटों से विजयी हुई दूसरे स्थान पर स्व० अकबर अली की पत्नी किस्मतुल रही । महिमा सिंह एवं अनिल सिंह ने दुबौलिया ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासियों को अपार जनसमर्थन मिलने पर सभी के प्रति अपार जताया है ।

Advertisement

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement