महिला थाना पुलिस टीम द्वारा आपसी मनमुटाव दूर कर पति-पत्नी के बिछड़े दो परिवार को मिलाया गया!

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

महिला थाना पुलिस टीम द्वारा आपसी मनमुटाव दूर कर पति-पत्नी के बिछड़े दो परिवार को मिलाया गया!

जनपद बस्ती के पति-पत्नी के जोड़ों के बीच विभिन्न कारणों से चल रहे पारिवारिक मनमुटाव के चलते इनके आपसी रिश्ते पिछले कई महीनों से खराब चल रहे थे। अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे । आज दिनांक 05.01.2024 को दोनों पक्षों को थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती निधि यादव व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त म0हे0कां0 शांति यादव, म0का0 आशा गोंड, तथा मoकाo ऋचा सिंह की कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों पक्ष एक साथ रहने को तैयार हो गए। सुलहनामा लिखवा कर सभी जोड़ों को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया ।