धमना खुर्द- आज अनवी पटेल के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर ग्राम धमना खुर्द में टीमप्रमुख उजेन्द्र पटेल जी के घर पर आरती का क्रम रखा गया समापन बेला पर टीमप्रमुख धमना खुर्द उजेन्द्र पटेल जी ने चिंतन दिये है कि हम सभी लोगों को मा और गुरुवर जी कि साधना नशामुक्त मासाहारमुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीते हुये करनी चाहिए हमे अपने घर में को मन्दिर बनाना है जिस प्रकार मन्दिर में ध्वज लगा रहता है उसी प्रकार हमे भी अपने घर में मा का ध्वज लगाना चाहिए जिस प्रकार में मन्दिर में नशा नही होता मांस का सेवन किया जाता ठीक उसी प्रकार से हमें अपने घरो में नशामुक्त मासाहारमुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीकर माँ और गुरुवर जी कि साधना करनी है अपने माथे पर कुमकुम का तिलक लगाना है अपने गले में रक्षा कवच डालना है शक्तिजल का पान प्रतिदिन करना है अभी जो 128 व शक्ति चेतना जनजागरण शिविर 10 और 11 फरवरी 2024 सांइस कालेज ग्राउड सरकण्डा जिला -बिलासपुर छत्तीसगढ़ में है उसमें हम सभी लोगो चलना है और अपने साथ एक नये व्यक्ति को लेकर अवश्य चलना है इस मौके पर प्रियंका यादव, मानवेन्द्र, शानवी पटेल , प्रिन्स यादव आदि सभी लोग उपस्थित रहे आरती के बाद शक्तिजल और प्रसाद का विवरण किया गया
Homeमाँ और गुरुवर की आरती करने से मिलता है भक्ति, ज्ञान और आत्मशक्ति