मां का दूध है बच्चों के लिए संपूर्ण आहार :विषय पर जिला चिकित्सालय में कार्यशाला का आयोजनजिले में 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह संचालित किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के जिला चिकित्सालय में “मां का दूध है बच्चों के लिए संपूर्ण आहार” विषय पर सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित की गई । डॉ आभा सिंह एवं डॉ वैभव जैन द्वारा सभी धात्री महिलाओ को बताया गया कि मां का दूध बच्चों के लिए गुणकारी है ,मां के दूध से बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है । रोगों से लड़ने की क्षमता बच्चों में पैदा होती है । इसलिए प्रत्येक मां अपने बच्चों को चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार स्तनपान कराए । कार्यक्रम में धात्री महिलाओ को स्लोगन एवं रंगोली चित्रण के माध्यम से 6 माह तक केवल स्तनपान के महत्वपूर्ण संदेश को प्रदर्शित किया गया। सिविल सर्जन डॉ अमित शुक्ला ने स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए स्तनपान कराने वाली धात्री माताओ को सर्टिफिकेट वितरित करे जिससे सभी महिलाएं स्तनपान के महत्व को समझे।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आभा सिंह ने कार्यशाला में बताया कि मां को दूध नहीं आ रहा है तो बच्चे को बार-बार दूध पिलाने पर कुदरती तरीके से दूध बनना शुरू हो जाता है । बच्चों को जन्म घुटी ,शहद ,चाय अन्य पदार्थ नहीं देना चाहिए। जिससे बच्चा बार-बार बीमार होगा और कुपोषण का शिकार हो सकता है । कार्यशाला में डॉ. वैभव जैन शिशु रोग विशेषज्ञ ने भी मां और बच्चों के हेल्थ के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम को सहायक प्रबन्धक डॉ अंकुर साहू के निर्देशन में मैट्रन प्रेमा अहिरवार, कंचन तिवारी,श्रीमती नीलम आर्य , भारती सिंगरौली एवं समस्त एस एन सी यू स्टाफ नर्स समस्त वार्ड बॉय एवं गार्ड सुपरवाइजर सद्दाम खान ने उपस्थित होकर सफल बनाया। कार्यक्रम में प्रसूति महिलाए एवं धात्री महिलाएं उपस्थित रही।