ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। मां ज्वालामुखी दिव्यांग शिक्षा समिति शक्तिनगर के सौजन्य से प्राचीन झरना के जल से श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। यह समिति विगत 26 वर्षों से नवरात्रि के समय माता रानी के भक्तों के लिए निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था उपलब्ध कराती आ रही है। बताया जाता है कि नवरात्रि के पूर्व लगाए गए प्याऊ का विधिवत उद्घाटन पूजन अर्चन आचार्य पंडित चंद्रशेखर पांडे द्वारा संपन्न कराया गया।
उद्घाटन शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे के कर कमलों द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जहां समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रबंधक सतीश तिवारी, उप प्रबंधक चंद्र प्रकाश उपाध्याय, कार्यवाहक अध्यक्ष छठी लाल केशरवानी,वीरेंद्र कुमार पाठक, राजकुमार सिंह, राजू यादव, विनोद गिरी इत्यादि उपस्थित रहे।