माघ मेला प्रयागराज, माघ मेला आयुर्वेद चिकित्सालय में नियमित योग अभ्यास प्रारम्भ — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
आयुर्वेद विभाग द्वारा काली मार्ग स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नियमित योगाभ्यास का शुभारम्भ किया गया।
ज्ञान चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से प्रारम्भ हुए योग अभ्यास सत्र में योगाचार्य कौशल किशोर द्वारा लोगों को सूक्ष्म व्यायाम, अनुलोम विलोम, मकरासन, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार अभ्यास कराया गया एवं योग के फायदे बताये गये।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं
अधिकारी डा शारदा प्रसाद ने बताया कि हम योग करते हैं, तो शारीरिक रूप से तंदरुस्त, मानसिक रूप से शान्त और भावनात्मक रूप से संतुष्ट महसूस करते हैं. लेकिन यह केवल एक आसन पर कसरत करने तक सीमित नहीं है. योग एक जीवन पद्धति है।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा राजेन्द्र कुमार, डा अशोक कुशवाहा, डा अवनीश पाण्डेय, मुक्तेश शुक्ला उपस्थित रहे।