जखौरा क्षेत्र में श्री श्री 1008 श्री दुर्गा महारानी के मंदिर पर श्री रामायण जी का पाठ सभी भक्त लोग मिलकर के माता को प्रसन्न कर रहे हैं विशाल भंडारा कल सुबह से प्रारंभ होगा जिसमें सभी का सहयोग है गरीबदास राजपूत विजय सिंह राजपूत कमलेश राजपूत सुग्रीव राजपूत सतीश पाठकर संतराम सिंह राजपूत धीरज सिंह राजपूत राजेंद्र सिंह राजपूत अजय नामदेव छोटू नामदेव राजाराम पुजारी जी गजराज सिंह राजपूत घनश्याम राजपूत अशोक राजपूत देवेंद्र सिंह राजपूत समस्त ग्रामवासी बरोदा स्वामी के सहयोग से अखंड पाठ रामायण माता जी के दरबार में माता जी की झांकी शेर की स्थापना उनके दरबार में की गई है जिससे समस्त ग्रामवासी बरोदा स्वामी सम्मिलित हुए वह भक्त लोग विनम्र हो करके मां के दरबार में आशीर्वाद लिया जिसमें गजराज सिंह लोधी पैदल चलकर के वैष्णो देवी के मां के दरबार में अर्जी लगा करके वापस आए हुए थे गजराज सिंह राजपूत जी का मां के दरबार में बड़ा ही योगदान रहता है गजराज सिंह राजपूत मंदिर के प्रति माता के प्रति इतनी ही उत्सुकता से कार्य करते हैं उन पर मां की कृपा सदैव बनी रहे माता जी के इस भंडारे में सभी लोग सम्मिलित होंगे इस भंडारे की देख रेख मंदिर की समिति के द्वारा ही होगी समस्त भक्त लोग बरोदा स्वामी यहां के लोगों का कहना है कि हर वर्ष ऐसा भंडारा और रामायण जी का पाठ किया जाता है जिसमें समस्त क्षेत्रके भक्त लोग उपस्थित रहते हैं