शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में सीएसआर के तहत 1000 जरूरतमंद ग्रामीण जनों को कंबल वितरण का आयोजन श्री शक्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में किया गया।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में चिल्काडांड, कोटा, परसवार राजा एवं आस पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के जन समुदाय भारी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर ने कहा कि एनटीपीसी का मूल धर्म मानव सेवा व जन कल्याण है।
जिसके लिए एनटीपीसी सिंगरौली निरंतर अपने अथक प्रयासों व राष्ट्र प्रेम के साथ कार्य कर रही है।अपने उदबोधन में उन्होने बताया की एनटीपीसी सिंगरौली अब
तक अपने आस पास के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जन कल्याण व समाज कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते आई है, और भविष्य में भी उनकी सेवा के लिए हमेशा खड़े रहेगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीबों और असहायों को इस भीषण ठंड से राहत प्रदान करने के लिए था। कंबल वितरण के साथ साथ एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आम जनता के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था।
जिसमें जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क दवा, परामर्श, जांच व जलपान की भी व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया की एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा समाज कल्याण के अंतर्गत 7 जनवरी से ग्रामीण जन हेतु नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज, वनिता समाज की अन्य सदस्याएँ, डॉ. एस के खरे (महाप्रबंधक संजीवनी चिकित्सालय), जोसफ बास्टियन, (महाप्रबंधक ऐश डाइक प्रबंधन), सिद्धार्थ मण्डल (अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन), दिनेश प्रकाश पाण्डेय (थानाध्यक्ष शक्तिनगर) तथा यूनियन एसोशिएशन के सदस्यों द्वारा 1000 असहाय जनों को कंबल वितरित किया गया।
इसी कार्यक्रम की अगली कड़ी में 06 जनवरी शनिवार को भी स्थानीय थाना शक्तिनगर में भी कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित किया गया है I