मारूफ सहित गौसिया कमेटी ने रमजान मुबारक में कराया रोजा अफ्तार टीकमगढ़ में शहनाई गार्डन में आज रमजान मुबारक का 28 मां रोजे के दौरान मारूफ खान सहित गौसिया कमिटी ने शहनाई गार्डन में रोजेदारों का रोजा खुलवाया काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शहनाई गार्डन पहुंचे वहां पर मारूफ खान सहित गौसिया कमेटी के द्वारा वहां पर आने वाले रोजदारो के लिए बुजो के पानी से लेकर नमाज पढ़ने के लिए सारे इंतजाम कर रखे थे लोगो ने वहां पर पहुंच कर बुजो की, रोजेदारों ने बक्त होने रोजे खोलने के बाद सभी मुस्लिम समाज के लोगो ने जमात से नमाज अदा की ओर अमन चेन की दुआ मांगी, और उसके बाद मारूफ खान सहित गौसिया कमेटी ने रोजेदार के लिए खाने का इंतजाम किया था सभी लोगो ने खाना तनाबुल फरमाया, इस दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार खान, शहीद खान ठेकेदार ,सत्तार बाबा ,जाहिद खान , सोनू खान,इसराइल बल्ले शहीद खान, हनीफ खान, अजीज खान, सदाब खान,सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे*
Homeमारूफ सहित गौसिया कमेटी ने रमजान मुबारक में करबाया रोजा इफ्तार