मा0 उपमुख्यमंत्री जी खेलो प्रयागराज-महापौर कप 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित — अभिषेक गुप्ता 

मा0 उपमुख्यमंत्री जी खेलो प्रयागराज-महापौर कप 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित — अभिषेक गुप्ता 

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने महापौर कप-2023 की विजेता ‘‘महापौर टीम’’ व अन्य खिलाड़ियों को प्रदान की ट्राफी

खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में केन्द्र व प्रदेश की सरकार कर रही है हर सम्भव मदद

Advertisement

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम, प्रयागराज में खेलो प्रयागराज-महापौर कप 2023 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए एवं 25 दिसम्बर, 2023 से 09 जनवरी, 2024 के मध्य आयोजित हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी जी को इतने बड़े आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपने नगर निगम क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों व बच्चों को प्लेटफार्म देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी तो हर घर में है, किन्तु उन्हें मौका नहीं मिल रहा है, उन्हें प्रोत्साहन व एक अच्छे प्लेटफार्म की आवश्यकता है, जिसे देने का प्रयास हमारी सरकार मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में कर रही है। हमें विश्वास है कि आप खिलाड़ियों के अंदर ओलम्पिक पदक लाने की क्षमता एवं प्रतिभा है। उन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप सभी लोग कड़ी मेहनत करते हुए निरंतर आगे बढिए, हमारी डबल इंजन की सरकार आपके साथ है। आज हमारे प्रयागराज के प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेल की सभी विधाओं में बड़े-बड़े अन्तर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पदक प्राप्त कर रहे है।

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज ने स्वच्छता रैंकिंग में देश भर में अच्छी रैंकिंग प्राप्त किया है, इसके लिए मैं महापौर, पार्षदों व नगर वासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल महापौर, पार्षदो व सफाई कर्मियों के चाहने से ही सम्भव नहीं है जबतक हम सभी नगरवासी स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वच्छता को नहीं अपनायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने का फैसला लिया है, आज आप सभी लोग यह संकल्प लें कि हम सब सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। कहा कि कुम्भ मेला 2019 में मा0 प्रधानमंत्री जी ने प्रयागराज की स्वच्छता को देखते हुए सफाई कर्मियों के चरण धोने का कार्य किया था। हम सब देश को स्वच्छ बनाने के लिए 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छता के विशेष अभियान में सम्मिलित होकर अपना योगदान दें।

      इस अवसर पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पहले हमारा देश पदक तालिका में नीचे रहा करता था, लेकिन अब मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी ने खेल व खिलाड़ियों पर जिस संवेदना के साथ कार्य किया है, उसका परिणाम है कि आज भारत पदक तालिकाओं में उत्तरोत्तर उच्च स्थान प्राप्त कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की उसमें अपनी भूमिका हो, हमारे प्रयागराज की खेल प्रतिभाओं को अवसर मिल सके, उन्हें मंच मिल सके, उनमें आत्म विश्वास पैदा हो सके, इसके लिए मा0 उपमुख्यमंत्री जी के निर्देशन में यह महापौर कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस खेल प्रतियोगिता में लगभग 4 हजार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। समापन समारोह में मा0 मुख्य अतिथि का महापौर ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। ईश्वर शरण डिग्री कालेज, जीजीआईसी सिविल लाइन, सेंट एण्ट एंथोनी, क्राथवेस्ट कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने महापौर कप-2023 की विजेता ‘‘महापौर टीम’’ को महापौर कप की ट्राफी व अन्य विजेता टीमों व खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की।

इस अवसर पर मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, श्रीमती निर्मला पासवान, श्री के0पी0 श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद, यमुनापार अध्यक्ष श्री विनोद प्रजापति सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण, खिलाड़ी व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement