मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने विभागों को समन्वय बनाकर महाकुम्भ-2025 व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों को पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बेलन सहित अन्य नहरों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश

Advertisement

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने विभागों को समन्वय बनाकर महाकुम्भ-2025 व स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों को पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

निमार्णाधीन ओवरब्रिजों व पुलों के निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में करें पूरा

जसरा बाईपास के निर्माण कार्य में देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने व रामवनगमन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के दिए निर्देश

जल जीवन मिशन के कार्यों में अनियमित्ता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध दर्ज कराये एफआईआर

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को अपनी कार्यपद्धति में सुधाने लाने के दिए कड़े निर्देश

मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम स्मार्ट सिटी व महाकुम्भ-2025 के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए पूर्व में हुई दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए रेलवे व प्रशासन के अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि ऐसी किसी दुर्घटना की कोई सम्भावना न हो। उन्होंने जनपद में ओवरब्रिजों व पुलों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि पुलों व ओवरब्रिजों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समयसीमा में पूरा करायें। उन्होंने गुणवत्ता की जांच के लिए एक अलग तकनीकी टीम का गठन करने के लिए कहा है। रिंग रोड़ के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि रिंग रोड़ के निर्माण कार्य को महाकुम्भ के दृष्टिगत शीर्ष प्राथमिकता पर पूरा करायें साथ ही रिंग रोड़ के आस-पास के क्षेत्र को किस प्रकार विकसित बनाया जा सकता है, इसके लिए भी अभी से भविष्य को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाये जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने जनपद में चल रहे सड़को के चैड़ीकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां पर भी चैड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, उस रोड़ को बराबर से चैड़ा किया जाये, कहीं पर भी सड़क कम या ज्यादा न दिखे। उन्होंने जसरा बाईपास के निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने व रामवनगमन मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों में अनियमित्ता की शिकायतें प्राप्त होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह सुनिश्चित हो कि पाईप बिछाते समय निर्धारित मानक का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें तथा जहां पर भी गड़बडी प्राप्त होती है, तो सम्बंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाये। उन्होंने कहा कि जहां पर पाईप लाइन बिछाने के लिए गड्ढ़े खोदे गये है, कार्य के बाद अविलम्ब उस सड़क को पहले जैसा बना दिया जाये। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने जिला स्तर पर जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का भौतिक सत्यापन भी कराये जाने के लिए कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने गांवों में जन उपयोगी स्थानों पर ओवर हेड टैंक न बनाये जाने के लिए कहा है।
बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बिजली विभाग से सम्बंधित लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लो-वोल्टेज, ट्रांसफार्मर बदलने में देरी, गलत बिल की शिकायत पर व्यवस्था में अविलम्ब सुधार लाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र में शहर के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि विभाग में वसूली गैंग काफी सक्रिय है, इससे सम्बंधित शिकायतों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को इसपर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने मण्डलायुक्त को विद्युत विभाग से सम्बंधित लगातार आ रही शिकायतों की अलग से समीक्षा करने के लिए कहा है।
जनपद के राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चक मार्ग, अमृत सरोवरों, तालाबों, नाले पर एक इंच भी अवैध कब्जा न होने पाये। उन्होंने अधिकारियों को घरौनी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है, जिससे कि ग्रामों में भूमि से सम्बंधित विवाद न हो। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि बेलन नहर में पानी न होने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि धान का कटोरा कहे जाने वाले इस क्षेत्र में इसी नहर से सिंचाई की जाती है, जिसपर अधिकारियों ने बताया कि बेलन नहर में पर्याप्त पानी है, आगे सिंचाई की कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। गंगा नदी के किनारे-किनारे नागवासुकी से बनने वाले रिवर फ्रंट को द्रौपदी घाट तक बनाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इस कार्य को निर्धारित समय के अन्तर्गत सुंदरता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार यमुना के किनारे भी रिवर फ्रंट बनाये जाने के लिए अधिकारियों से कहा है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने फाफामऊ व छतनाग में बन रहे विद्युत शवदाह गृह की क्षमता को बढ़ाये जाने के लिए कहा है साथ ही श्रृंगवेरपुर में भी विद्युत शवदाह गृह बनाये जाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है। दारांगज अंत्येष्टि स्थल में सुविधाओं को किस प्रकार और बढ़ाया जा सकता है, इसका अध्ययन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के लिए कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से शहर में डेंगू की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित रहें। डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने गौ-आश्रय स्थल के आस-पास भूचर भूमि कितनी है, की जानकारी ली। कहा कि सभी में नेपियर घास लगवायें, जिससे कि गौवंशों के लिए हरे चारे की कमी न हो। अधिकारी यह ध्यान रखें कि किसानों की फसलों को छुट्टा जानवरों से नुकसान न पहुंचे। उन्होंने सभी छुट्टा जानवरों को गो-आश्रय स्थलों में रखे जाने के लिए कहा है। उन्होंने ग्रामीणों को जानवरों को छुट्टा न छोड़ने तथा उन्हें गौ-शालाओं तक पहुंचाये जाने के लिए प्रेरित किए जाने के लिए कहा है।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने के लिए कहा है, जिससे कि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बिजली विभाग, लेखपाल, पुलिस सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों से ऐसे कर्मी जो 3 वर्ष से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे हो, उनका स्थान परिवर्तन करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित बनाये रखने के लिए कहा है। कहा कि यह आप लोगो का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने जनपद में कराये जा रहे सभी विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए उनके सुझाव लेने के लिए कहा है। इस अवसर पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधायक फूलपुर श्री दीपक पटेल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चैधरी एवं श्रीमती निर्मला पासवान सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर श्री रमित शर्मा, प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चैहान, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement