मा0 मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराये जाने के उपलक्ष्य में ‘‘संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम का कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में किया गया सजीव प्रसारण– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ में आयोजित कृषकों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराये जाने के उपलक्ष्य में संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्युत विभाग के नोडल अधिकारी श्री लोकेश कुमार ने बताया कि जनपद में निजी नलकूप श्रेणी के कुल 29297 उपभोक्ता है, जिनका संयोजित भाग 1,52,656 एच0पी0 है। किसानों का प्रति एच0पी0 85/- की दर से प्रतिमाह कुल रूपये 1,29,75670 बिल बनता है। दिनांक 1.04.2023 से समस्त निजी नलकूप कनेक्शनों का विद्युत बिल शून्य कर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता (प्रथम) श्री पी0के0 सिंह, मुख्य अभियंता द्वितीय श्री विश्वदीप अम्बार दार, अधीक्षण अभियन्ता नगर श्री भरत सिंह, श्री मुकेश बाबू, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण श्री नजम अहमद, श्री लोकेश चन्द्र, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण, समस्त उपखण्ड अधिकारी ग्रामीण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा किसान भाई उपस्थित रहे।