Breaking News
‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचारभारत ने ईरान की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। भारत समाचार

मा0 सांसद इलाहाबाद की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोद लिए हुए ग्रामों में विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की– प्रयागराज से अभिषेक गुप्ता

Published on: 01-09-2023

मा0 सांसद इलाहाबाद की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोद लिए हुए ग्रामों में विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की– प्रयागराज से अभिषेक गुप्ता

मा0 सांसद ने ग्रामों में बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित बनाये रखने के दिए निर्देश

मा0 सांसद ने सभी अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को मिलजुल कर कार्य करते हुए सांसद आदर्श ग्रामों को माॅडल गांव के रूप में विकसित किए जाने के लिए कहा

कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय, आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान सहित अन्य योजनाओं के लाभ वंचित न होने पाये-मा0 सांसद

मा0 सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में सांसद आदर्श ग्राम के तहत गोद लिए हुए ग्राम पांडर-विकास खण्ड जसरा, विकास खण्ड मेजा के ग्राम कोहड़ार, विकास खण्ड कोरांव के ग्राम भलुहा, विकास खण्ड मेजा के ग्राम इसौटा तथा विकास खण्ड करछना के ग्राम खाई के अन्तर्गत कराये गये विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मा0 सांसद ने ग्राम पंचायत पांडर, ग्राम कोहड़ार, ग्राम भलुहा, ग्राम इसौटा तथा ग्राम खाई में कराये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी पांचों ग्रामों में बिजली, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। विद्युत की सुविधा होने के बावजूद ग्रामों में कितने लोगो के द्वारा अभी तक कनेक्शन नहीं लिया गया है, इसकी जानकारी एकत्र कर उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी पांचों ग्रामों में गांव के कच्चे रास्तों का सर्वे कर उन्हें अवगत कराने तथा मार्गों को इण्टरलाकिंग से बनाये जाने के लिए कहा है। मा0 सांसद ने युवा कल्याण अधिकारी से ग्राम में कितने युवा मंगलदल एवं महिला मंगलदल सक्रिय है कि नहीं, की जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि सभी ग्रामों में महिला मंगलदल एवं युवा मंगल दल सक्रिय है। मा0 सांसद महोदया ने खेल-कूद के सामानों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जहां पर भी खेल के सामान न हो या पुराने हो गये हो, उससे हमें लिखित में अवगत कराये, जिससे सांसद निधि के द्वारा इनकी उपलब्धता करायी जा सके। उन्होंने सभी पांचों ग्रामों में सर्वे कराकर यह सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय, आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, उज्जवला योजना, आयुष्मान सहित अन्य योजनाओं के लाभ से छूटने न पाये। मा0 सांसद ने ग्रामों मेें स्वयं सहायता समूहों, बीसी सखी के माध्यम से कितनी महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है, की जानकारी ली तथा इसमें और महिलाओं को जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कहा है। बैठक में पांचों ग्रामों के प्रधान उपस्थित रहे। प्रधानों के द्वारा मा0 सांसद महोदया को ग्रामों की समस्याओं के बारे में बताया गया, जिसपर मा0 सांसद ने खाई ग्राम के सम्बंध में अधिकारियों से कहा कि यह गांव बड़ी जनंसख्या वाला ग्राम है और यहां पर एक भी अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का चयन न होना सही नहीं है। उन्होंने ग्राम सभा में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का चयन कर उनका जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए है। प्रधानों के द्वारा मा0 सांसद महोदया को यह भी बताया गया कि ग्रामों में नियमित रूप से साफ-सफाई नहीं होती है, सफाई कर्मी अनुपस्थित रहते है, जिसपर मा0 सांसद ने सभी पांचों ग्रामों में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा अनुपस्थित सफाई कर्मिंयों का नाम उपलब्ध कराने के लिए कहा है। मा0 सांसद ने ग्रामों में आदर्श पंचायत भवन, गौशाला, सम्पर्क मार्ग सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। मा0 सांसद महोदया ने प्रधानों से स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों, दवाई की उपलब्धा के बारे में जानकारी ली तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पांचों ग्रामों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहे। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से प्राथमिक विद्यालयों में सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि विद्यालयों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित रहे। मा0 सांसद महोदया ने सभी अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को मिलजुल कर कार्य करने तथा ग्रामों को माॅडल गांव के रूप में विकसित किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, मुख्यचिकित्साधिकारी डाॅ0 आशु पाण्डेय सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।