रांची (झारखंड)। झारखंड की समृद्ध जनजातीय भाषाओं एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हमारी सरकार गंभीर है।
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन कांके रोड अपने अवासीय कार्यालय में माननीय मंत्री श्री दीपक बिरूआ एवं विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं वर्ग के पाठ्यक्रमों में यहां की जनजातीय भाषाओं एवं क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल कर, इन भाषाओं की पढ़ाई शीघ्र प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया गया।
अपनी मातृभाषा में प्राथमिक शिक्षा ना सिर्फ विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई को आसान बनायेगी, बल्कि उन्हें स्कूल आने के लिए प्रेरित भी करेगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल और शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।