मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने दिया पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम अबुआ आवास योजना की सौगात

जमशेदपुर (झारखंड)। मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना अंतर्गत जमशेदपुर में आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्वी सिंहभूम के 8,138, पश्चिमी सिंहभूम के 10,252 एवं सरायकेला-खरसावां के 6,437 लाभुकों को मिला अबुआ आवास योजना का लाभ।

कुल 24,827 लाभुक हुए योजना से आच्छादित। प्रति लाभुक आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त के तौर पर ₹30 हजार DBT के माध्यम से दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा अबुआ आवास योजना के तहत योग्य लाभुकों को ही आवास स्वीकृत हो। इसका ध्यान अधिकारी रखें। इसमें किसी भी तरह से बिचौलिए सामने ना आएं।

जरूरतमंद को अगर आवास आवंटन नहीं होता है तो जिम्मेवार पर कार्रवाई की जाएगी। पेंशन योजना के तहत एसटी, एससी और महिलाओं को 50 वर्ष की उम्र में पेंशन देने का कार्य जल्द शुरू होगा। सरकार आपके गांव और पंचायत तक आएगी।