मुख्यमंत्री, झारखण्ड चम्पाई सोरेन के प्रस्तावित पूर्वी सिंहभूम आगमन को लेकर जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मानगो मुंशी मोहल्ला में लगभग 300 करोड़ की लागत से स्वर्णरेखा नदी, साकची से मानगो रोड तक बनने वाले ब्रिज का किया जायेगा भूमि पूजन

जमशेदपुर (झारखंड)। पूर्वी सिंहभूम जिला में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन का आगमन प्रस्तावित है। जमशेदपुर के मानगो मुंशी मोहल्ला में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा स्वर्णरेखा नदी, साकची से मानगो रोड तक बनने वाले ब्रिज का भूमि पूजन किया जाना है, इसके उपरांत कॉपरेटिव कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

Advertisement

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, पीडी आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी, सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल से आवागमन एवं निकासी, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, परिसर में बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम स्थल पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए ।

मौके पर एसओआर, डीटीओ, नगर निकाय के पदाधिकारी, भवन निर्माण के पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement