मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 17 जनवरी को 425 जोड़ों का होगा विवाह– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल
प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 17 जनवरी को जनपद के 11 विकास खण्डों के पात्र 425 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि विकास खण्ड बाबागंज के 25 जोड़ो, रामपुर संग्रामगढ़ के 20 जोड़ों, पट्टी के 23 जोड़ो, आसपुर देवसरा के 17 जोड़ों, सदर के 45 जोड़ो, मानधाता के 70 जोड़ों व मंगरौरा के 50 जोड़ों को विवाह सम्बन्धित विकास खण्ड परिसर में आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड गौरा के 50 व शिवगढ़ के 30 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर गौरा में आयोजित होगा तथा विकास खण्ड लालगंज के 50 व सांगीपुर के 45 जोड़ों का विवाह विकास खण्ड परिसर लालगंज में आयोजित होगा।