मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुमन गुप्ता

रांची (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री अनुराग गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुमन गुप्ता ने भेंट की।

इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रथम दो दिवसीय राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन- 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने को लेकर निमंत्रण पत्र सौंपा।

ज्ञात हो कि राजधानी रांची के होटवार स्थित खेलगांव में राज्य स्तरीय महिला पुलिस सम्मेलन -2024 का आयोजन 23-24 अगस्त को होगा।