झांसी-आज दिनांक 5.4.2024 को आयोजित अंतर शाप खेलकूद प्रतियोगिता(बैडमिंटन ,टेबल टेनिस,कैरम, शतरंज एवं बिलियर्ड्स) आदि खेलों का शुभारंभ अजय श्रीवास्तवा(कारखाना प्रबंधक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ए के वर्मा (एम एंड पी), शिवेंद्र (डिप्टी सी एम ई),खेलकूद अधिकारी भानु प्रताप सिंह (प्रोडक्शन इंजीनियर), लक्ष्मण प्रसाद ( डब्लू एम) एवं शैलेंद्र श्रीवास्तवा(ए डब्ल्यू एम) ने कार्यक्रम में आकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
खेल सचिव अशोक कुमार साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी गणों का स्वागत किया एवं कोषाध्यक्ष स्वर्ण सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्तत किया।कैरम के उद्घाटन मैच में गोकुल जेनोटी ने शहीद को हराया। टेबल टेनिस में वरुण ठाकुर ने अमित थापक को हराया। बैडमिंटन में संजीव परिहार ने अनिल जैकब को हराया। शतरंज की प्रतियोगिता बलराम हुडैत एवं सुखदेव के मध्य बराबर पर रही।
Homeमुख्य कारखाना प्रबंधक ने किया अन्तरशॉप खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ